इस बच्चे के सिर में है एक दरार जिसमें जा सकता है किसी का भी हाथ
अभी हाल फिलहाल में सोशल मीडिया पर एक छह साल का बच्चा काफी चर्चाओं का विषय बना हुआ है।
जी दरअसल में इस बच्चे की चर्चाओं की वजह यह है की इसके सर पर एक दरार है जो बेहद ही गहरी है। जी हाँ यह उसकी उम्र के साथ बढ़ती जा रहीं है साथ ही गहरी भी हो रहीं है। दरअसल में इस बच्चे को एक दुर्लभ लक्षण है जिसकी वजह से इसकी हालात यह है।
जी दरअसल में इस बच्चे की चर्चाओं की वजह यह है की इसके सर पर एक दरार है जो बेहद ही गहरी है। जी हाँ यह उसकी उम्र के साथ बढ़ती जा रहीं है साथ ही गहरी भी हो रहीं है। दरअसल में इस बच्चे को एक दुर्लभ लक्षण है जिसकी वजह से इसकी हालात यह है।
आपको बता दें यह बच्चा कंबोडिया का रहने वाला है। इस बच्चे की सर की दरार में किसी का भी हाथ आसानी से अंदर जा सकता है। इस बच्चे की देखभाल इसकी माँ और दादी माँ करती है, बच्चे के पिता इसके जन्म के पहले ही गुजर गये है। जब इस बच्चे को डॉक्टर के पास ले जाया गया तो डॉक्टर्स का कहना था की वो इसमें कुछ भी नहीं कर सकते है। बच्चे की सर की दरार का कोई इलाज नहीं हो पाया है।
source- news track
source- news track
0 Comments