हत्यारा खिलाड़ी! इस फुटबॉलर ने गर्लफ्रेंड के टुकड़े-टुकड़े कर परोस दिए थे कुत्ते को...






ब्राजील के सेकंड डिवजीन फुटबॉल क्लब बोआ एस्पोर्टे ने खेल जगत को शर्मसार करने वाला कदम फैसला किया है। इस क्लब ने एक ऐसे फुटबॉलर के साथ दो साल का कॉन्ट्रेक्ट किया है, जिसने गर्लफ्रेंड का मर्डर कर उसके टुकड़े अपने पालतू कुत्ते को खिलाए दिए थे।

कभी ब्राजील की नेशनल टीम में इंट्री पाने के बेहद करीब रहे डिसूजा को 2010 में पहली बार गिरफ्तार किया गया था। कोर्ट ने उसे 22 साल की सजा सुनाई थी।



उसने वहां के सुप्रीम कोर्ट में अपील की और कोर्ट ने गुनाह साबित होने तक डिसूजा को जेल से बाहर आने और फिर से खेलने की छूट दे दी।
ब्रूनो को टीम में शामिल करने के बाद तीन स्पॉन्सरों ने टीम के साथ अपना करार खत्म कर लिया है। इसके बावजूद बोआ एस्पोर्टे क्लब अपने स्टैंड पर अड़ा हुआ है। 
क्लब ने एक बयान जारी कर कहा कि ब्रूनो को देश की सबसे बड़ी अदालत ने आजाद किया है। ऐसे में उसे खेलने से रोकना उचित नहीं है

source-rajsthan patrika

Post a Comment

0 Comments